PM Modi On Pathaan: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने संसद में एंट्री ले ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (8 दिसंबर) को लोकसभा (Loksabha) में अपने भाषण के दौरान श्रीनगर (Srinagar) के थिएटर्स का जिक्र किया. पीएम ने कहा, "दशकों बाद श्रीनगर में थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं." 

पीएम मोदी के इस बयान की किल्प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे सीधे फिल्म पठान से जोड़ते हुए देख रहे हैं. दरअसल, फिल्म पठान ने देश-दुनिया में अपना डंका बजाया हुआ है. श्रीनगर में भी फिल्म पठान के चलते दशकों के बाद थियेटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. फिल्म के रिलीज के दौरान एक तस्वीर भी श्रीनगर के थियेटर की वायरल हुई थी जिसमें हाउसफुल का बोर्ड लगा दिखाई दिया था.

बॉलीवुड से जुड़े लोगों या फिल्म पर न करें टिप्पणी- बीजेपी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि वो बॉलीवुड से जुड़े लोगों या फिल्म पर किसी प्रकार की टिप्पणी न करें. पीएम मोदी का ये बयान तब आया जब पठान फिल्म को लेकर कुछ लोग बॉयकॉट ट्रेंड और प्रदर्शन कर रहे थे.  

भारत में पठान ने की इतने करोड़ की कमाई

शाहरुख खान के फैंस पीएम मोदी के इस बयान को लेकर बेहद उत्साह में हैं. एक यूजर ने पीएम मोदी की इस क्लिप को शेयर कर लिखा, पठान फिल्म को एक से बढ़ कर एक लोगों का प्यार मिला है. बता दें, फिल्म पठान ने 15 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 865 करोड़ की कमाई कर ली है. भारत में ये कलेक्शन 450 करोड़ के पार हो गया है.

यह भी पढ़ें. 

Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, 60 हजार से ज्यादा घायल, मलबे में शवों की तलाश जारी