Prime Minister Narendra Modi Europe visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के तहत नई दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई है. पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में बताया गया है कि 'पीएम नरेन्द्र मोदी बर्लिन के लिए उड़ान भर रहे हैं, जहां वह भारत-जर्मनी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई से तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर रहेंगे जिस दौरान सोमवार को वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ छठे भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (आईजीसी) में भाग लेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को डेनमार्क जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में समाप्त होगी. जहां वह नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से किए गए एक ट्वीट में इस यात्रा को "साझेदारी को गहरा करने, रणनीतिक अभिसरण का विस्तार करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने का अवसर" बताया गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2022 में यह पहली विदेश यात्रा है. अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले जर्मनी के बर्लिन की यात्रा करेंगे, जिसके बाद कोपेनहेगन की यात्रा पर प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान वह डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. वहीं वापसी पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात के साथ ही वह भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण को और मजबूत करेंगे.

इसे भी पढ़ेंःLoudspeaker Row: सीएम उद्धव ठाकरे का राज ठाकरे पर बड़ा हमला, कहा - 'अस्तित्व बचाने के लिए हो रहा ड्रामा'

Patiala Violence: 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना, दर्ज हैं इतने मामले