नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रविवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बातचीत की. राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हाल के दिनों में देश को एक ओर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझना पड़ा है, तो दूसरी ओर चीन समेत पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर दी जानकारी
राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी....’’
कोरोना से लेकर चीन से विवाद जैसे मुद्दे हावी
यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी और भारतीय सैन्य बलों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेह का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया था.
इस झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिसमें चीन को भी काफी नुकसान होने की खबरें हैं.
दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. देश में इस वक्त कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 73 हजार के पार जा चुकी है, जबकि देश में इस महामारी से 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
2 दिन पहले ही ICMR ने एलान किया था कि वो भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के साथ मिलकर इस वायरस की वैक्सीन बना रहा है, जिसका ट्रायल 7 जुलाई से देश के चुनिंदा अस्पतालों में शुरू होगा. ICMR ने कहा था कि वो 15 अगस्त को इस काम को पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर, 20 फुटबॉल ग्राउंड जितना है साइज
पुलवामाः आतंकियों के IED धमाके में CRPF का एक जवान घायल, इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी