PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह यहां करणी माता मंदिर में दर्शन किए और माथा टेका. पीएम मोदी ने पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया. उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी ने बीकानेर जिले में रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. प्रधानमंत्री देश में रेलवे को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया है.

पीएम मोदी ने आतंकियों को दिखाया आईना 

पीएम मोदी ने बीकानेर में कहा, ''आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है. जो सोच चुके थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.''

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

पीएम मोदी के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद भी कहा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ''अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ है. 26,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद.''

राजस्थान को मिली रेलवे की सौगात 

पीएम मोदी ने 58 किलोमीटर लंबी चूरू-सादुलपुर रेलवे लाइन की आधारशिला रखी. उन्होंने सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर), फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर), फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया.