सोलापुर: लोकसभा से गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिल पास होने के बाद आज पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला. महाराष्ट्र सोलापुर में रैली को संबोधित करते कहा की झूठ फैलाने वालों को कल दिल्ली में जवाब मिला. उन्होंने कहा कि लोकसभा ने अपना काम कर दिया है, आज राज्यसभा में बिल पास हो जाएगा प्रधानमंत्री ने नागरिकता बिल का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि हम देश के लोगों के हालात बदलने की कोशिश कर रहे हैं.


बता दें कि लोकसभा में कल आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल पास हो गया है. सरकार नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण वाले इस बिल में कुल 326 सांसदों ने वोट किया. 323 सांसदों इस विधेयक का समर्थन किया जबकि महज 3 सासंदों ने इसका विरोध किया.


झूठ बोलने वालों को दिल्ली में जवाब मिला- पीएम
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''कल लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया. हर वर्ग को आगे बढ़ने का मौका मिले और अन्याय की भावना खत्म हो इस संकल्प के साथ हम जनता के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है.''


प्रधानमंत्री ने कहा, ''देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को और मजबूत किया गया है.


नागरिकता बिल की खूबियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता
साफ गया है.''


वोट बैंक की राजनीति करने वाले विकास में रोड़ा- पीएम
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''वोट बैंक की राजनीति करने वाले विकास की राह में रोड़ा किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 तक देश रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार रही. सरकार बदलने से नीयत का बड़ा अंतर आया है. साफ नीयत से ही सही विकास होता है, हमने बिना ढोल पीटे गरीबों के खाते में 3 हजार करोड़ रुपये दिए.''


चौकीदार ने बिचौलियों को हटाने की मुहिम छेड़ी- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज ये काम इसलिए हो पा रहा है क्योंकि पहले जो बिचौलिए मलाई खाते थे वो अब बंद हो गया है. चोरी और लूट करने वालों की दुकानों पर ताले लग गए हैं और गरीबों के हक का पैसा अब सीधा गरीबों के पास जा रहा है. चौकीदार ने दिल्ली के सत्ता के गलियारों में बिचौलियों को हटाने की मुहिम छेड़ रखी है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि वो लगातार झूठ बोंले, लगातार झूठ बोलें, जहां चाहें वहां झूठ बोलें लेकिन ये चौकीदार इस सफाई अभियान को बंद नहीं करेगा.





चौकीदार सोत नहीं है, अंधेरे में चोरों को पकड़ता है- पीएम
क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ''हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल बिचौलिए को पकड़ कर लाए. जेल में बंद बिचौलिए ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सिर्फ हेलीकॉप्टर वाली डील में शामिल नहीं था. पहले की सरकार में लड़ाकू विमानों की डील में भी शामिल था. मिशेल मामा का कांग्रेस से क्या कनेक्शन है? चौकीदार को जागना चाहिए या सोना चाहिए, आपका आशीर्वाद है इसलिए चौकीदार लड़ रहा है. चौकीदार सोता नहीं है, अंधेरा होने पर चोरों को पकड़ता है.''