PM Modi In UAE: जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी पहुंच चुके हैं. जहां यूएई के राष्ट्रपति जायद अल नाहयान (Zayed Al Nahyan) ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के यूएई पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि यूएई के शाही परिवार के सदस्य हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और उनसे बातचीत करने केलिए स्वयं एयरपोर्ट पर आए.  जहां उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक व्यक्त करेंगे. बता दें कि नाहयान का लंबी बीमारी के बाद बीते 13 मई को निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे. पीएम मोदी ने नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान और दूरदर्शी राजनेता बताया था, जिनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए. 

पीएम मोदी ने जर्मनी का किया शुक्रिया

पीएम मोदी ने जर्मनी से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होने से पहले स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "एक उपयोगी यात्रा के बाद जर्मनी से रवाना हो रहा हूं. इस यात्रा के दौरान मैंने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया, दुनिया के कई नेताओं के साथ बातचीत की और म्यूनिख में एक यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया."

पीएम मोदी ने आगे लिखा, "मैं इस यात्रा में जर्मनी के लोगों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और जर्मन सरकार को उनके आतिथि सत्कार के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊचाइयों को छुएगी."

इसे भी पढ़ेंः-

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की राह हुई मुश्किल? BJP कर सकती है सरकार बनाने का दावा, समझें गणित

America News: अमेरिका में दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रक में मिली 46 लाशें, अवैध रूप से देश में घुसने की कर रहे थे कोशिश