राजस्थान: जोधपुर में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के हिन्दुत्व पर दिए गए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमको हिदुत्व आता है या नहीं यह पूछने वाले खुद ही घिरे हुए हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,'' नामदार महोदय आजकल हिंदुत्व का चोला पहनकर घूमते हैं. ज़रा बताएं कि जब आपकी मां रिमोट से सरकार चला रही थीं तो सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर क्यों कहा कि राम तो काल्पनिक पात्र हैं. ये हमसे पूछते हैं कि हमको हिंदुत्व आता है या नहीं.''

पीएम मोदी ने आगे कहा,'' हिंदुत्व एक विपुल विरासत है. हिंदुत्व और हिन्दू ज्ञान इतना विराट और गहन है कि ऋषियों ने भी कभी दावा किया कि उनको हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है. मैं तो एक छोटा कामदार हूं. नामदार दावा कर सकते हैं की उनको हिंदुत्व का ज्ञान है. उनका ज्ञान उनको मुबारक. आपको भी मुबारक क्योंकि आपका इसी बहाने कुछ मनोरंजन होता रहता है.''

पीएम मोदी ने कहा,''कुछ दिन पहले उनके एक नेता ने सनातन धर्म पर ही सवाल उठा दिया. हिदुत्व की एक परिभाषा यह भी है कि जो हरि का भजे सो हरि को हो. वो मोदी की जात पूछ रहे हैं. जाने कौन से हिंदुत्व सीख कर आए हैं? यहां चुनाव राजस्थान के विकास पर हो रहा है. मोदी की जात नहीं. एक परिवार ने चार पीढी तक राज किया है. इस परिवार को हज़ार साल तक इन सवालों के जवाब देना ही होंगे. यह बच नहीं सकते.'' उन्होंने कहा,''हिंदुत्व के ज्ञानी से पूछना चाहता हूं कि जब पटेल ने सोमनाथ उद्धार का संकल्प किया था तब भारत के पहले प्रधानमंत्री और नामदार जी के परिवार के सदस्य नेहरू जी का रुख क्या था यह सबको मालूम है.''

पीएम मोदी ने आगे कहा,'' राहुल में झूठ बोलने की ताकत इतनी है कि राजस्थान में कई नेताओं को मुख्यमंत्री बताते घूम रहे हैं. उनको पता है मुख्यमंत्री बनाने की नौबत ही नहीं आएगी इसलिए झूठ बोलते घूम रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा,'' मारवाड़ और जोधपुर की धरती में शौर्य है तो बोली में मिठास भी है. यहां की बोली के कारण कोई नाराज़ हो ही नहीं सकता. मेहमाननवाज़ी और मनुहार सीखनी हो तो जोधपुर से ही सीखनी चाहिए. यहां बिच्छू को भी बिच्छू जी कहा जाता है''

पीएम मोदी ने कहा,''जोधपुर और मारवाड़ बीजेपी का अजेय किला है. यह किला आपके कारण है. हमारे विरोधी यहां आते हैं तो खूब कीचड़ उछलते हैं. वह भूल जाते हैं कि जितना कीचड़ उछालेंगे उतना कम खिलेगा.'' उन्होंने आगे कहा,''कांग्रेस झूठ की यूनिवर्सिटी है. कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में पीएचडी करते हैं. कांग्रेस के लोग अगर यह सोचते हैं कि झूठ के भरोसे राजस्थान को जीत लेंगे तो धोखे में हैं.''

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास के नाम पर जातियों के समीकरण बैठाने पर जोर लगाते हैं. कांग्रेस अगर सोचती है कि 5 साल के लिए राजस्थान को गिरवी रख देंगे तो यह उनकी भूल है. कांग्रेसी कहते हैं कि कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं क्योंकि राजस्थान की जनता 5 साल में सरकार बदल देती है और किसी को लगातार दूसरा मौका नहीं देती. वह भूल जाते हैं कि इसी धरती ने भैरोंसिंह शेखावत को इसी धरती ने लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनाया.''

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि वह आजकल किसानों के नाम पर झूठ फैला रहे हैं. गुलाब का फूल लगाने वालों को बगीचे का ज्ञान रहा होगा लेकिन खेती का ज्ञान नहीं था. सरदार पटेल अगर देश के प्रधानमंत्री बनते तो आज देश के किसान की यह दुर्दशा नहीं होती. चार पीढी तक राज कटने वालों को किसानी का ज्ञान ही नहीं था इसलिए यह दुर्दशा हुई.