नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी अटल थे. वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके व्यवहार में भी अटल भाव नजर आता है.

अन्त तक अटल जी देश के लिए जिए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘’जीवन कितना लंबा हो यह हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन जीवन कैसा हो ये हमारे हाथ में है. और अटल जी ने जी करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो.’’ उन्होंने कहा, ‘’किशोर अवस्था से लेकर जीवन के अन्त तक अटल जी देश के लिए, देशवासियों के लिए और सामान्य लोगों के अरमानों के लिए जिए.’’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’वो अटल जी ही थे जो अपने प्रयासों से आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व को भारत के साथ लाने में सफल हुए थे. बिना कटुता के राज्यों के बीच विभाजन कैसे होता है ये अटल बिहारी वाजपेयी ने कर दिखाया.  उन्होंने सभी दलों को साथ लेकर चलने में सफलता हासिल की. वो आतंकवाद के मुद्दे पर सभी देशों को भारत के साथ लाए.’’

अटल ने पूरे विश्व को संदेश दिया था कि भारत अटल है- पीएम मोदी

मोदी ने कहा, ‘’पोखरण में परमाणु परीक्षण कर अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे विश्व को ये संदेश दिया था कि भारत अटल है, वो वैश्विक दबाव के आगे झुकेगा नहीं, वो सिर्फ नाम से ही नहीं व्यवहार से भी अटल थे.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’अटल बिहारी वाजपेयी इतने लंबे समय तक विपक्ष में रहे और फिर भी उन्होंने विचारों की धार को नहीं खोया. ये बहुत बड़ी बात है. जनसामान्य के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना जीवन खपा दिया. किशोरावस्था से लेकर जब तक उनके शरीर ने साथ दिया वो देश के लिए जिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’दस साल तक जो महापुरुष किसी राजनीतिक मंच पर नजर नहीं आए उस व्यक्ति की विदाई को जिस प्रकार देश ने सम्मान दिया शायद ही कोई ऐसी घटना की कल्पना कर सकता है.’’

बता दें कि इसी महीने की 16 तारीख को भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया था. अगने दिन यानी 17 अगस्त को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था.

वीडियो देखें-

यह भी पढ़ें-

सिद्धू विवाद: कांग्रेस ने पूछा- अगर पाकिस्तान जाना देशद्रोह है तो फिर क्या प्रधानमंत्री देशद्रोही हैं?

पीएम मोदी के शिष्टाचार की चिट्ठी को पाक ने बताया बातचीत की पेशकश, कहा- 'कश्मीर एक सच है' Paytm से लेकर नेट बैंकिंग तक, इस तरह आप भी दे सकते हैं केरल में फंसे लोगों के लिए डोनेशन, जानें पूरा Process गौतम गंभीर के जल्द बीजेपी में शामिल होने की चर्चा, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव