प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं और शुरुआत जर्मनी से हो चुकी है. जर्मनी में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की. लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. साथ ही कहा कि, अब भारत रिस्क लेने से नहीं डरता है और छोटी सोच नहीं रखता. 

Continues below advertisement

आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ताकत - पीएम मोदीपीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आपमें से कई लोग जर्मनी के अलग-अलग शहरों से बर्लिन पहुंचे हैं. आज मैं काफी हैरान था कि, यहां ठंड का समय है. लेकिन कई छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह 4 बजे आ गए थे. आपका ये प्यार और आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं पहले भी जर्मनी आया हूं, आपमें से कई लोग जब भारत आए हैं तो मिलने का मौका मिला है. मैं आज देख रहा हूं कि हमारी नई पीढ़ी बड़ी तादात में नजर आ रहे हैं. जिसके कारण युवा जोश है. 

'भारत को पता है कहां जाना है'पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं न तो मेरी बात करने आया हूं और ना ही मोदी सरकार की बात करने आया हूं. मेरा मन करता है कि जी भरके आप लोगों से करोड़ों हिंदुस्तानियों की बात करूं. जब मैं करोड़ों हिंदुस्तानियों का जिक्र करता हूं तो इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो यहां रहते हैं. 21वीं सदी का ये समय भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. आज भारत मन बन चुका है और भारत ने मन बना लिया है. भारत आज संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. आज भारत को पता है कि कहां जाना है, कैसे जाना है और कब तक जाना है. 

Continues below advertisement

नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है भारत - मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश की जनता ने 2019 में सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया. भारत को चौतरफा आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह की निर्णायक सरकार चाहिए वैसी सरकार को ही भारत की जनता ने सत्ता सौंपी है. मैं जानता हूं कि उम्मीदों का कितना बड़ा आसमान हमसे जुड़ा हुआ है. मैं ये भी जानता हूं कि मेहनत की पराकाष्टा करके खुद को खपाकर कोटि-कोटि भारतीयों के सहयोग से भारत नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है. भारत अब समय नहीं गंवाएगा, भारत अब समय नहीं खोएगा. 

पीएम ने भारतीयों से कहा कि, देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है, जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें. अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है. पीएम ने कहा कि, देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है. अब किसी को ये नहीं कहना पड़ेगा कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं और 15 पैसा पहुंचता है. वो कौन सा पंजा है जो 85 पैसा घिस लेता था. पीएम मोदी ने कहा कि, अब भारत छोटा नहीं सोचता है. 

भारत में 68 हजार से ज्यादा स्टार्टअपनया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है. मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे. आज 68 हजार से भी ज्यादा स्टार्टअप्स हैं, दर्जनों यूनिकॉर्न हैं. आज सरकार इनोवेटर्स के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है. 

ये भी पढ़ें - 

PM Modi Europe Visit: जर्मनी में पीएम मोदी बोले- रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण तेल की कीमतें आसमान छू रही

SpiceJet Turbulence Accident: DGCA ने जांच पूरी होने तक क्रू मेम्बर को ड्यूटी से हटाया, दो यात्री ICU में