मुंबई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब ‘नफरत से भरा’ हुआ था. यहां युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘भारत बचाओ’ बैठक में सिब्बल ने कहा, ‘देश नफरत से नहीं चल सकता. मेरा देश एक परिवार है. मोदी का कल लोकसभा में भाषण नफरत से भरा हुआ था. समय की जरूरत देश और इसके संविधान को बचाने की है. ’’

कपिल सिब्बल प्रधानमंत्री मोदो के भाषण पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया , ‘यह भाजपा नहीं बल्कि वह आरएसएस है जो देश चला रही है.’ सिब्बल ने कहा, ‘कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती है.’

संसद में राहुल गांधी का सरकार पर हमला

संसद के लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जोरदार बहस हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने लोकसभा में राफेल डील, बेरोजगारी और डोकलाम जैसे कई मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेरा.

राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने राहुल के सभी आरोपों को एक-एक कर जवाब दिया और उनपर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. राहुल के गले मिलन पर पीएम मोदी ने कहा कि राहुल को कुर्सी तक पहुंचने की बहुत जल्दी है.

पढ़ें: राजस्थान: गोतस्करी के शक में हत्या मामले में 2 गिरफ्तार, वसुंधरा राजे ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी का गले मिलना एक अच्छा संदेश देता है: शरद पवार पढ़ें: पीएम बनने के लिए मायावती हर गठबंधन को हैं तैयार