1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी पर रोकथाम और आर्थिक गतिविधियों को सावधानी के साथ फिर गति देने के तरीकों पर आज एक बार और चर्चा की. कोरोना वायरस संकट पैदा होने के बाद मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह पांचवीं बातचीत है. आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रवासी मजदूरों के वापस गांव की ओर पलायन और इससे आर्थिक गतिविधियों को सामान्य बनाने में दिक्कतों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. https://bit.ly/2LorNrT

2. रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार दिल्ली से विभिन्न जगहों के लिए मंगलवार को 15 रेलगाड़ियां रवाना करने का फैसला किया है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है. हालांकि आज शाम चार बजे वेबसाइट शुरू होते ही दिक्कत देखी गई. वेबसाइट नहीं खुलने को लेकर रेलवे ने खेद जताया है और जल्द ठीक होने की बात कही है. https://bit.ly/35NlW9f

3. देश में कोरोना वायरस के 4213 मामले सामने आए हैं और 1559 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 20917 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 31.15 फीसदी है. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 67152 हो गया है. https://bit.ly/35Npvfs

4. जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट बहाल करने का मसला सुप्रीम कोर्ट ने उच्च अधिकारियों की एक कमेटी पर छोड़ दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कमेटी हर जिले और क्षेत्र में सुरक्षा के खतरे की अलग-अलग समीक्षा करे. उसके आधार पर हर इलाके के लिए अलग फैसला लिया जाए. https://bit.ly/2YRIXGt

5. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर सकती है. देश में लॉकडाउन लागू है ऐसे में इस तरह की खबरों को हवा मिल रही है. इस बीच वित्त मंत्रालय ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट्स को फेक बताया है. मंत्रालय ने साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस तरह की खबरों को फेक बताया है. https://bit.ly/2yJE0Vq

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.