Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (5 जून) अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरे प्रदेश में इस मौके पर उत्सव का माहौल है. योगी आदित्यनाथ आज का दिन अयोध्या में भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के साथ शुरू करेंगे. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बधाइयों का सिलसिला जारी है. आम लोग, समर्थक और बड़े नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए लगातार मेहनत की है, जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आया है. ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दें."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम योगी को ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ऊर्जावान और सक्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. बीते वर्षों में उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वह लगातार जनकल्याण और प्रगति के लिए मेहनत कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र प्रदान करें."
सीएम योगी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कई केंद्रीय मंत्रियों ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
प्रदेश बीजेपी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने भी अलग-अलग कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सीएम योगी को बधाइयां दीं. कई जगह सेवा कार्य, हवन, रक्तदान शिविर और भंडारे जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-