PM Modi Wishes on Bakrid 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पवित्र अवसर पर समाज में एकता, शांति और सौहार्द की भावना को और मजबूत करने की अपील की.

पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, "ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन अवसर हमारे समाज में सद्भाव और शांति को और मजबूत बनाए – ऐसी मेरी कामना है. सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं." पीएम मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और आपसी समझ बढ़ाने का संदेश लेकर आएगा.

बकरीद के मौके पर क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी?

ईद-उल-अज़हा के मौके पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हमारा देश सभी धर्मावलंबियों का देश है, जहां सभी धर्मों के पर्व और त्योहार होते हैं जिन्हें हम मिल-जुलकर मनाते हैं. ईद-उल-अज़हा का त्योहार तीन दिनों तक हमारे देश और दुनिया में मनाया जाता है. निश्चित तौर पर सरकार की गाइडलाइन का सभी को सम्मान करना चाहिए. सौहार्द और भाईचारे की डोर कहीं से भी कमजोर ना पड़े इसका भी हम सभी को ध्यान रखना चाहिए. ईद अल-अज़हा की सभी को मुबारकबाद."

बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने कही ये बात

बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने कहा, "ईद अल-अज़हा पर तमाम भारत के लोगों को मैं मुबारकबाद देता हूं. आज मैं दिल्ली के लोगों से एक अपील भी करना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका पालन करें. सफाई का ध्यान रखें. मैं देश की तरक्की, उन्नति और प्रगति की दुआ करता हूं. इस खुशी के पल में पूरा देश शामिल है."

क्यों खास है ईद-उल-अजहा?

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्याग और भक्ति का प्रतीक है, जिसे दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय बड़े उत्साह और धार्मिक भावना से मनाते हैं. इस अवसर पर देशभर में मुस्लिम समुदाय नमाज अदा कर, जानवरों की कुर्बानी देकर और जरूरतमंदों को दान देकर त्योहार की भावना को पूरा करते हैं. लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश, शुभकामनाएं, शायरी और कोट्स भेजकर त्योहार की खुशी साझा करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं, जिससे आपसी संबंधों में अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है.

ये भी पढ़ें-

आखिर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता क्यों काम नहीं करेगी? ट्रंप के दावे पर अमेरिका में बोले शशि थरूर