प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वित्त मंत्रालय के एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र में 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' शीर्षक पर एक भाषण देंगे. बजट घोषणाओं के कार्यान्वय सुविधा के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनार आयोजित कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, वेबिनार का उद्देश्य पब्लिक और प्राइवेट क्षेत्रों, शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ विचार-मंथन किया जा सके साथ ही विभिन्न मुद्दों के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने की रणनीतियों को तय किया जा सके. वहीं, इसी के तहत वित्त मंत्रालय कल विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' शीर्षक के पोस्ट बजट वेबिनार का आयोजन कर रहा है. 

16 मंत्रालय, राज्य सरकारें शामिल होंगी

वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सत्र के दौरान विशेष भाषण देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, इस वेबिनार में 16 मंत्रालय, नीति आयोग समते राज्य सरकारें शामिल होंगी. इसके अलावा, आरबीआई, सेबी, आईएफएससीए, नाबार्ड, निवेशक समुदाय भी इस वेबिनार में हिस्सा लेंगे. वित्त मंत्रालय वेबिनार के जरिए गति को तेज करने साथ ही एजेंडे को प्राप्त करने के तरीकों पर इनपुट करना चाहता है. 

यह भी पढ़ें.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल का दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पार, 2008 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर

NSE Co-location Case: एनएसई को-लोकेशन घोटाले मामले में गिरफ्तार सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सोमवार को सीबीआई अदालत में किया जाएगा पेश