Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए सोमवार 18 जुलाई को मतदान हो रहा है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान (Vote) किया. देश के 15वें राष्ट्रपति का चुनाव के लिए पीएम के साथ ही तमाम सांसद (MP) भी अपना वोट डालने के लिए कतार में दिखे. उधर राज्य के सीएम, विधायक (MLA) अपनी राज्य विधानसभाओं से वोट डाल रहे हैं. ये भी चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल का भी हिस्सा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाला. 


तय मानी जा रही द्रौपदी मुर्मू  की जीत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सुबह 10 बजे से शुरू हुए हुए राष्ट्रपति चुनाव में मतदान (Vote) किया. साल 2022 के राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू  (Draupadi Murmu) की जीत बेहद आसान और तय मानी जा रही है. उनकी ये जीत उन्हें पहली आदिवासी राष्ट्रपति और देश की अब तक की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति बना देगी. 64 साल की उम्र में वह भारत की अब तक की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति बनने के लिए भी तैयार हैं. मुर्मू को कुल वोटों का लगभग 62 फीसदी हासिल करने की उम्मीद है. इसकी वजह है कई क्षेत्रीय दलों ने भी उनकी उम्मीदवारी के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है.


 






मतों की गिनती तीन दिन बाद


वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha ) द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार हैं. संसद परिसर (Parliament) के अंदर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां संसद सदस्य अपना वोट डालेंगे. राज्यसभा के महासचिव इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं. राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाओं के सदस्य होते हैं. मनोनीत संसद सदस्य, राज्य विधानसभाओं और विधान परिषद के सदस्य मतदान के लिए पात्र नहीं हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे. जहां राष्ट्रपति का चुनाव आज हो रहा है जबकि उपराष्ट्रपति का चुनाव (Vice Presidential Election) छह अगस्त को होगा.


ये भी पढ़ें: 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगा मतदान, जानिए किसका पलड़ा है भारी और कब आएंगे नतीजे


Presidential Election Live: वोटिंग के बीच यशवंत सिन्हा बोले- राष्ट्रपति चुनाव में पैसे का खेल, प्रजातंत्र बचाने के लिए मुझे करें वोट