PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (29 मार्च) को महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक एम.एस. गोलवलकर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर दिल्ली आरएसएस कार्यकारिणी के सदस्य राजीव तुली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक स्वयंसेवक और पूर्व प्रचारक के रूप में उनकी संघ के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नागपुर में बनने वाले माधव आंखों का हॉस्पिटल और रिसर्च इंस्टिट्यूट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. ये इंस्टिट्यूट आंखों के इलाज के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे देशभर के मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक तकनीकों का फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने इसे आंखों की सेहत के लिए बड़ा कदम बताया जो दृष्टिहीनता को रोकने और इलाज में मदद करेगा.

मोदी का काम देश और संस्कृति के हित में-राजीव तुली

राजीव तुली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संघ से जो आदर्श सीखे हैं और अपने राजनीतिक अनुभव के साथ उनका इस्तेमाल किया है उसी का परिणाम है कि देश में तीसरी बार राष्ट्रीय विचारधारा वाली सरकार बनी है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का काम देश, धर्म और संस्कृति के पक्ष में रहा है और जनता उनकी नीतियों को पसंद कर रही है इसलिए उन्हें बार-बार जनसमर्थन मिल रहा है.

पीएम मोदी ने किया नागपुर के स्मृति मंदिर का दौरा

पीएम मोदी ने नागपुर में स्मृति मंदिर का भी दौरा किया. ये जगह भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित है. स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने अपने नोट में लिखा कि ये जगह राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है और भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत बनाता है. उनके इस दौरे को राजनीतिक और वैचारिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है.