PM Modi Varanasi Visit: तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के मंगलवार (18 जून, 2024) को वाराणसी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने नौ सवाल किए.
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कई दौर की गिनती में अजय राय से पिछड़ने और किसी तरह से जीत हासिल करने में कामयाब होने के कुछ हफ्ते बाद आज एक तिहाई प्रधानमंत्री फिर से वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. यह वाराणसी के लोगों द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जैसा था. ये वाराणसी पर केंद्रित 9 सवाल हैं, जो हमने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उनसे पूछे थे. हम आज उन्हें फिर से याद दिलाना चाहते हैं.''
जयराम रमेश ने कौन से नौ सवाल किए?1. 20,000 करोड़ रुपए के बावजूद भी गंगा भारत की सबसे प्रदूषित नदी क्यों है?2. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में 33 उम्मीदवारों के नामांकन क्यों खारिज कर दिए गए थे?3. 3. क्यों BHU के कार्डियोलॉजी विभाग में 47 में से 41 बिस्तर पिछले दो वर्षों से इस्तेमाल में नहीं हैं?
4. BHU में महिलाओं के खिलाफ़ यौन शोषण के मामले में बीजेपी के आईटी सेल के सदस्यों पर एक्शन होगा?5. वाराणसी पोर्ट क्यों फेल हुआ? अब इसे अडानी को क्यों बेचा जा रहा है?6. एक तिहाई प्रधानमंत्री वाराणसी में एक भी नए स्कूल या अस्पताल खोलने में क्यों विफल रहे?
7. वाराणसी में मैला ढोने के कारण 25 लोगों की जान क्यों गई?8. एक तिहाई प्रधानमंत्री ने वाराणसी के उन गांवों को उनके हाल पर क्यों छोड़ दिया, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था?9. एक तिहाई प्रधानमंत्री वाराणसी में महात्मा गांधी की विरासत को नष्ट करने पर क्यों तुले हुए हैं?