PM Modi Gets Rousing Welcome In Us: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क आगमन पर भारतीय प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी भी भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी से मिले. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वह मंगलवार (20 जून) को न्यूयॉर्क पहुंचे.

भारतीय प्रवासियों ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ पीएम का स्वागत किया. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की.

भारतीय समुदाय के लोगों से यूं मिले PM मोदी

हवाई अड्डे से पीएम मोदी लोटे न्यूयार्क पैलेस होटल पहुंचे जहां भारतीय समुदाय के सदस्य सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे. समुदाय के कुछ लोग ‘मोदी जैकेट’ पहने नजर आए, जिस पर उनकी तस्वीर छपी थी. वहीं, वर्जीनिया के 18 वर्षीय क्यान पटेल ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को हाथों में ले रखा था. 

रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और यहां भी लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. वहीं, पीएम मोदी ने होटल में उत्साही समर्थकों से कुछ देर बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे. इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है.

अपनी यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने ये कहा

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच साझेदारी कितनी अहम और मजबूत है. 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क से अपनी यात्रा शुरू करूंगा, जहां मैं संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाऊंगा.’’ बता दें कि अमेरिका की यात्रा के बाद पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिये रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, आज UN में करेंगे योग, ये है अमेरिकी दौरे का पूरा शेड्यूल