प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान योजान के तहत 18 हजार करोड़ रुपये सीधा किसानों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर करेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ किसान होंगे. इसके साथ ही, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. एक हफ्ते के अंतराल में यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने पहली बार साल 2019 में किसानों के खातों में पैसा भेजा था और अब ऐसे वक्त पर दोबारा भेज रहे हैं जब हजारों किसान, जिनमें अधिकतर पंजाब से हैं, वे कृषि कनूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इन कानूनों से उनकी आय में कमी हो जाएगी.
जबकि, सरकार ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों से बाजार में उन्हें और आजादी मिलेगी और कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा. पीएम किसान योजना के तहत सरकार की तरफ से वैध नामांकन कराने वालों को 6 हजार रुपये देती है, 2 हजार रुपये हर चार महीने के अंतराल पर सीधा पैसा ट्रांसफर कर भेजा जाता है. इसे 24 फरवरी 2019 को पहली बार लाउंच किया गया था.
ऐसा माना जा रहा है कि किसानों को वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी यह पूछ सकते हैं कि योजना का वे कैसे फायदा ले रहे हैं और बजट से पहले क्या उनकी अपेक्षा है. देशभर के किसान ऑनलाइन जुड़ेंगे. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में भारी प्रदर्शन और राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास हजारों की संख्या में जुटे किसानों को देखते हुए पीएम मोदी ने किसानों तक अपनी पहुंच को और तेज कर दिया है और वे लगातार हर संवाद में उनके लिए बातें रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केन्द्र से टकराव के बीच ममता बनर्जी का कृषि मंत्री को पत्र, इस योजना के लिए मांगा पैसा