नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री ने आज अहमदाबाद की सड़कों पर आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद पीएम मोदी और शिंजो आबे सीदी सैय्यद मस्जिद भी गए. इसके बाद अहमदाबाद के मशहूर एमजी हाउस होटल के अगाशिए रेस्टोरेंट भी गए.


प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम के सम्मान में डिनर भी दिया. इस डिनर में गुजराती, काठियावाड़ी थाली और कुछ विशेष जापानी व्यंजन रखे गए.


यहां पढ़ें, पीएम मोदी और शिंजो आबे की थाली में क्या-क्या था?


सलाद:
पपीते का सलाद
मूंगफली, खीरा, कॉर्न का सलाद


गुजराती थाली:
पालक जामुन
रसावाला बटाटा
भरेला परवल
उंधियू
भिंडा कड़ी
गुजराती दाल
खिचड़ी
पुलाव
पूड़ी, रोटी
बाजरी थेपला


जापानी व्यंजन:
काटसु करी
जिंजर सोया दोफु
एग प्लांट अकामिसो
मिसो याकी उडोन


मिठाई:
केसर जलेबी
आम/अंजीर/केसर पिस्ता आइस क्रीम
पेटिट फोर्स
चाय और कॉफ़ी