Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम के तहत देशभर के छात्रों से संवाद करेंगे. ये खास कार्यक्रम दूरदर्शन सहित अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों पर प्रसारित किया जाएगा जिससे लाखों छात्रों तक ये संदेश पहुंचेगा.
इस साल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में 36 छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करने का मौका मिलेगा. ये छात्र अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गए हैं. इस संवाद के दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, तकनीक और परीक्षा से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे छात्रों को तनावमुक्त और आत्मविश्वास से भरी परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी.
करोड़ों छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की लोकप्रियता इस बार रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची है. करोड़ों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. इस साल कार्यक्रम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए 12 जनवरी से 23 जनवरी तक स्कूल स्तर पर कई एक्विटी आयोजित की गईं. इनमें पारंपरिक खेल, मैराथन, पोस्टर कॉम्पिटिशन, नुक्कड़ नाटक, योग व ध्यान सेशन, मेंटल हेल्थ वर्कशॉप और प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग जैसी पहल शामिल हैं. जो स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री और पॉजिटिव तरीके से एग्जाम की तैयारी करने के लिए प्रेरित करती हैं.
‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य छात्रों में तनाव कम करना
‘परीक्षा पे चर्चा’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों में परीक्षा के प्रति डर और तनाव को कम करना है. ये कार्यक्रम छात्रों के लिए परीक्षा को एक उत्सव की तरह महसूस करने का अवसर देता है. इसके अलावा ये कार्यक्रम उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी एक मार्गदर्शन का स्रोत बनता है ताकि वे भी बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकें. इस तरह ‘परीक्षा पे चर्चा’ छात्रों को एग्जाम के दबाव से मुक्त करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरी तैयारी के लिए प्रेरित करने में एक अहम भूमिका निभाता है.