नई दिल्ली: कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे एक अहम बैठक करने वाले हैं. देशभर में हालात पर नजर रखने के लिए पीएम स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के तमाम अफसरों के साथ बैठक करेंगे. उधर दोपहर 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


कोविड की स्थिति पर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं. कल भी उन्होंने एक बैठक की थी. आज की बैठक में हेल्थ सेकेट्री, कैबिनेट सेकेट्री, होम सेकेट्री, प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान तीन अहम विषयों पर समीक्षा की जा सकती है. ये हैं- टीकाकरण, ऑक्सीजन की सप्लाई और कोविड बेड की उपलब्धता. 


कोरोना का कहर जारी
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है. एक दिन के भीतर 1619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई. 


संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,29,329 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है.


ये भी पढ़ें-


बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी की अब नहीं होगी कोई बड़ी रैली, बस छोटी-छोटी चुनावी सभाएं करेगी TMC


बेकाबू कोरोना: देश में पहली बार आए 2.73 लाख नए केस, 24 घंटे में 1619 संक्रमितों की मौत