चूड़ाभंडार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि उसने पश्चिम बंगाल की धरती को बदनाम किया है और लोगों को असहाय बना दिया. उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य को 'दीदी' की जगह 'उगाही सिंडिकेट' चला रहा है. ममता को प्यार से लोग 'दीदी' कहते हैं. मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वाम दलों को अपदस्थ करने के बाद 'मां, माटी, मानुष' के नाम पर बंगाल में सत्ता हासिल करने वालों ने हिंसा की संस्कृति को अपना लिया है. उन्होंने बंगाल की धरती को बदनाम किया और लोगों को असहाय बना दिया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है. कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है.
पीएम ने कहा, राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है. वो भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है. लेकिन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुजरने वाली कांग्रेस ने, न सिर्फ तीन तलाक कानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब खत्म करने की भी बात करने लगी है.
मोदी ने कहा कि मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए, महिलाओं को न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि बंगाल की सरकार द्वारा घुसपैठियों का स्वागत किया जाता है. लेकिन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल, बीजेपी के नेताओं को बंगाल आने से रोका जाता है. सारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने के प्रयास के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री ने उन धोखेबाजों को बचाने के लिए धरना दिया जिन्होंने लाखों गरीबों को लूट लिया. उन्होंने कहा, ''यह चौकीदार न तो चिटफंड घोटालों के दोषियों को छोड़ेगा और न ही उन्हें बचाने वालों को.''
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला
यह भी देखें