PM Modi Shimla Visit: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में 31 मई को 'गरीब कल्याण सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. लेकिन इसे हिमाचल (Himachal) प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है. सत्ता में आठ साल पूरे होने का जश्न मोदी सरकार जोर शोर से मना रही है. 

गरीबों के लिए उठाए गए कदमों को सरकार अपनी सबसे बड़ी कामयाबी मानती रही है. ऐसे में सत्ता में आठ साल पूरे होने पर सरकार उन सभी योजनाओं के लाभार्थियों के जरिए बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है. 31 मई को शिमला में प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे ही समारोह में शिरकत करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही 16 योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे. जिन योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे उन योजनाओं के नाम हैं- 

पीएम आवास योजना (शहरी और ग्रामीण)पीएम किसान सम्मान निधिपीएम उज्ज्वला योजनापोषण अभियानपीएम मातृ वंदना योजनास्वच्छ भारत मिशन (शहरी और ग्रामीण)जल जीवन मिशन और अमृतपीएम स्वनिधि योजनावन नेशन वन राशन कार्डपीएम गरीब कल्याण योजनाआयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजनाआयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरपीएम मुद्रा योजना

लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में इन लाभार्थियों से संवाद करेंगे. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी अलग-अलग जगहों पर मौजूद रहेंगे और लाभार्थियों से बात करेंगे.

किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त करेंगे जारी

इसके अलावा कार्यक्रम में राज्यों के मंत्री, सांसद और विधायक भी अलग-अलग जगहों पर मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. 11वीं किस्त में करीब 21,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जाएंगे.  

ये भी पढ़ें- 

UP Government: योगी सरकार का बड़ा आदेश, महिलाओं से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना मर्जी के नहीं करा सकते काम 

Amit Shah Gujarat Visit: समंदर के तटों पर सुरक्षा को कैसे अभेद्य बना रही है सरकार? गृह मंत्री अमित शाह ने बताई बड़ी बात