Swagate Modi Gift: ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पहल का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ईद के मौके पर 'स्वागते मोदी' नाम से मुस्लिम समुदाय को विशेष तोहफा भेजा है.
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिम समुदाय से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि मोदी ने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों की यात्रा की है. इन देशों में उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई अरब देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.
क्या है स्वागते मोदी तोहफे में?
स्वागते मोदी तोहफे में खाने-पीने की चीजें, सिवईयां और कपड़े जैसी वस्तुएं शामिल हैं. यह तोहफा लाखों मुस्लिम परिवारों को दिया जा रहा है. मौलाना के अनुसार, यह कदम उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो नफरत फैलाने और समुदायों के बीच टकराव पैदा करने की राजनीति करते हैं. मौलाना ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री का यह कदम मुस्लिम समुदाय में सकारात्मक सोच पैदा करेगा और आपसी रिश्ते मजबूत होंगे.
32 हजार मुसलमानों को दी जा रही ईद की किट
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भी सौगात ए मोदी किट डिस्ट्रीब्यूट की जा रही है. लखनऊ के उलमा ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के इस काम का स्वागत किया है. सौगात ए मोदी किट जरूरतमंद मुसलमानों को दी जा रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के 32 हजार सदस्य 32 हजार जरूरतमंद मुसलमानों तक किट को पहुंचाएंगे. यासूब अब्बास (ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव) क्या कहना है कि यह सराहनीय कदम है. ईद के मौके पर यह एक अच्छी पहल है. वही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने भी इसे एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इसकी तारीफ होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- स्पीकर ओम बिरला ने कराया चुप तो संसद से बाहर आकर राहुल गांधी बोले- जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं देते