नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इससे पहले पीएम मोदी सहित 57 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.


पीएम मोदी ने शपथ के बाद क्या कहा


शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई. यह टीम ऊर्जा से भरे युवाओं और प्रशासनिक अनुभव रखने वालों का मिश्रण है. ’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर भारत की प्रगति के लिये काम करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे लोग हैं जो सांसद के रूप में उभर कर आए हैं और ऐसे भी हैं जिनका पहले शानदार पेशेवर कैरियर रहा है.

कल दो घंटे चला शपथ ग्रहण समारोह


बता दें कि कल करीब दो घंटे चले शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर आकर्षण का केंद्र रहे. खासकर जयशंकर को मंत्रिमंडल में शामिल कर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को चौंका दिया. जयशंकर भारतीय विदेश सेवा के दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में स्थान दिया है.

Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने

मोदी कैबिनेट: 21 लोगों ने पहली बार ली मंत्री पद की शपथ, 36 को मिली फिर से कमान


पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी, रतन टाटा सहित ये दिग्गज रहे मौजूद