ई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. अटल के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘’अटल जी आप हमारे दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे. कोई भी शब्द देश निर्माण में आपके योगदान को बयान नही कर सकता.’’ एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘’लोग भारत के सभी हिस्सों से, समाज के सभी वर्गों से एक असाधारण व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए जिन्होंने देश में एक अद्वितीय योगदान दिया. अटल जी भारत आपको सलाम करता है.’’ बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. वाजपेयी की अंतिम यात्रा में बीजेपी मुख्यालय से उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे पांच किलोमीटर तक पीएम मोदी पैदल चले. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, श्रीलंका के विदेश मंत्री, पाकिस्तान के कानून मंत्री और भूटान नरेश सहित कई विदेशी मेहमानों ने भी स्मृति स्थल पर जाकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि लंबी बीमारी के बाद वाजपेयी का 94 साल की उम्र में कल शाम एम्स में निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पर किया गया. उमसभरी गर्मी के बीच हजारों की संख्या में लोग सात किलोमीटर मीटर लम्बे मार्ग पर वाहन के साथ चल रहे थे. अंतिम यात्रा के दौरान लोग ‘‘अटल बिहारी अमर रहे’’ जैसे नारे लगा रहे थे. वीडियो देखें- यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में विलीन, पीएम-राष्ट्रपति की मौजूदगी में बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि अटल बिहारी वाजपेयी को बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि, फूट-फूट कर रो पड़ीं नातिन, देखें अंतिम संस्कार की भावुक कर देने वाली तस्वीरें इतिहास में पहली बार: अंतिम यात्रा के काफिले के साथ पैदल चल रहे PM मोदी, देखें VIDEO जब हाजिर जवाब अटल जी ने इंदिरा गांधी से कहा- क्या आपने किसी को बोलेते हुए पांव चलाते देखा है?