नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों, अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साहस एवं अमूल्य सेवा के लिए उन्हें सलाम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सेना दिवस के अवसर पर सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का अभिनंदन . हम भारतीय सेना के साहस और अमूल्य सेवा को सलाम करते हैं .’’
पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''देश की अखंडता की सुरक्षा की बात हो या प्राकृतिक आपदा में नागरिकों की मदद करने की बात, सेना हमेशा सामने से नेतृत्व करती है.'' Indian Army always leads from the front, be it in protecting the sovereignty of our nation or helping citizens during natural disasters. — Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2017 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम हमारी सेना द्वारा किए गए सभी बलिदानों को गर्व के साथ याद करते हैं. वे अपनी जान को जोखिम में डालते हैं ताकि 125 करोड़ भारतीय शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें.’’
साल 1949 में, आज के दिन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था. उनसे पहले इस पद पर जनरल फ्रांसिस बचर थे.