PM Modi's Nephew Sachin Modi Viral Video: महाकुंभ जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है इस समय अपने चरम पर है. लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से इस महान आयोजन का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ कबीर भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं कि पीएम मोदी का भतीजा महाकुंभ में एक साधारण श्रद्धालु की तरह हिस्सा ले रहा है.

जानकारी के अनुसार सचिन मोदी अपने दो दोस्तों के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कबीर भजन गाने का आनंद लिया. उनके दोस्त पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और सभी एक साथ भजन की लय में डूबे हुए नजर आए. इस वीडियो में सचिन मोदी और उनके दोस्तों के साथ उनके पिता पंकज मोदी भी दिखाई दे रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के सगे भाई हैं. सचिन मोदी को कबीर भजन गाते हुए देखकर सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई है.

परिवार और दोस्तों के साथ सचिन मोदी ने महाकुंभ का आनंद लिया

पीएम नरेंद्र मोदी के भतीजा होने के बावजूद सचिन मोदी ने महाकुंभ में एक सामान्य श्रद्धालु की तरह हिस्सा लिया. वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बने और पूरी श्रद्धा और भाव से भजन गाते हुए महाकुंभ का आनंद लिया. ये दृश्य एक आम व्यक्ति की तरह साधारण जीवन जीने का संदेश देता है जो उनके व्यक्तिगत जीवन को दर्शाता है.

श्रीराम सखा मंडल के सदस्य हैं सचिन मोदी

सचिन मोदी जो पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं. साथ ही वे श्रीराम सखा मंडल नामक भक्त समूह के एक्टिव मेंमर भी हैं. यह समूह हर शनिवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में हनुमान चालीसा का पाठ करता है. इस समूह में डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंट जैसे पेशेवर शामिल हैं और सैकड़ों युवा इस समूह से जुड़े हुए हैं. महाकुंभ के इस वीडियो में सचिन मोदी के साथ उनके दोस्तों की टोली भी दिखाई दे रही है जो भजनों के साथ आनंदित हो रहे हैं.

दो सीए दोस्तों संग सचिन मोदी का वीडियो वायरल

महाकुंभ में शामिल होने वाले तीन युवा दोस्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इनमें से दो युवा सीए हैं और तीसरा युवा कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भतीजा सचिन मोदी है. इस वीडियो ने ये दिखा दिया कि भले ही सचिन मोदी प्रधानमंत्री के रिश्तेदार हों, लेकिन वे आम लोगों की तरह महाकुंभ के इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बने और पवित्रता की ओर बढ़े. ये घटना यह साबित करती है कि धार्मिक उत्सवों और कार्यक्रमों में किसी का कोई पद या प्रतिष्ठा मायने नहीं रखती महाकुंभ में हर कोई समान है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: जनवरी कर रही तांडव! दिल्ली में भीषण ठंड, यूपी में घना कोहरा, हरियाणा-राजस्थान में कोल्ड डे, जानें देश का मौसम