PM Modi Pramoting Regional Craft: प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक खास कला को आगे बढ़ाने में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल बनारस में गुलाबी मीनाकारी की कला सैकड़ों साल पुरानी है लेकिन पर्याप्त संरक्षण न मिलने के कारण इसके कलाकारों को बुरे दिन देखने पड़ रहे थे. लेकिन यूपी सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल बेहद सुंदर गुलाबी मीनाकारी वाले सामानों को प्रमोट करने के लिए खुद प्रधानमंत्री ने अपने विदेश दौरों में इन सामानों को ले जाना शुरू किया. प्रधानमंत्री इन सामानों को अपने खास मेहमानों को उपहार के रूप देते हैं. इससे इन सामानों की मांग बढ़ गई है.


सीएम योगी भी उपहार में देते हैं गुलाबी मीनाकारी वाले आर्ट पीसेज
सरकारी योजना ओडीओपी और जी.आई.उत्पाद के अंतर्गत आने वाले खूबसूरत गुलाबी मीनाकारी वाले उत्पादों को मुख्यमंत्री योगी भी अपने खास मेहमानों को उपहार में देते रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के इन उपहारों का प्रभाव ये पड़ा है कि अब गुलाबी मीनाकारी वाले सामानों की देश और विदेशों में मांग बढ़ने लगी है. सीएम योगी ने आम लोगों से भी ये अपील की है की लोग गुलाबी मीनाकारी के सामानों को उपहार में देने के लिए इस्तेमाल करें.


महिलाएं चलाएंगी गुलाबी मीनाकारी का हुनर
गुलाबी मीनाकारी अपनी खूबसूरत कारीगरी से जहां पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. वही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार भी साबित हो रही है. यूपी सरकार की "समर्थ " योजना के अंतर्गत महिलाओं को गुलाबी मीनाकारी का हुनर भी सिखाया जा रहा है. इस कला के प्रति सरकारी उपेक्षा के कारण कलाकार गुलाबी मीनाकारी से दूर हो रहे थे. लेकिन पुरुषों के साथ खासतौर से महिला प्रशिक्षण लेकर एक बार फिर इस प्राचीन कला से जुड़ रही हैं.


गुलाबी मीनाकारी का 65 दिनों का कोर्स
हस्तशिल्प विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सैय्यद अब्दुल्ला ने बताया कि गुलाबी मीनाकारी का हुनर सिखाने के लिए "समर्थ" नाम से  प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 65 दिनों का होता है. जिसमें सरकार प्रशिक्षुओं को 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी देती है. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है।  


प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट
यूपी हस्तशिल्प विभाग के सहायक निदेशक सैयद अब्दुल्ला के अनुसार 2 अक्टूबर 2021 से प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. अभी तक 60 महिलाएं  प्रशिक्षण ले चुकी है. जिसमें सीधे तौर पर करीब 70 प्रतिशत महिला काम करके आत्मनिर्भर बन रही हैं. जबकि बाकी पार्ट टाइम काम करके कमाई कर रही है.  प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता इसी बात से लगाई जा सकती है की इसमें वेटिंग लिस्ट चल रही है.  प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुख्ता बनाने के लिए के बायोमेट्रिक अटेंडेंस ,वीडियोग्राफी कराई जाती है. जिसमे 80 प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य है. टीम प्रशिक्षुओं का असाइनमेंट करने के बाद पास करती है इसके बाद प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट  भी दिया जाता है.  


सीएम योगी की अपील
प्रशिक्षण दे रहे नेशनल अवार्डी श्री कुंज बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने विदेशी मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी का नायाब तोहफ़ा जरूर देते हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों को उपहार में गुलाबी मीनाकारी के समान देते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी के आम लोगों से गुलाबी मीनाकारी के समान उपहार स्वरूप देने की अपील करने से हस्त शिल्पियों के हुनर की मांग बढ़ी है  और गुलाबी मीनाकारी को  संजीवनी मिली है.


Indian Citizenship: नागरिकता नहीं मिलने पर 800 पाकिस्तानी हिंदुओं ने छोड़ा भारत, रिपोर्ट में किया गया दावा 


Shaheen Bagh: अतिक्रमण विरोधी अभियान रोकने से SC ने मना किया, कहा- मामला जहांगीरपुरी से अलग, इसे हाई कोर्ट में रखें