PM Modi And Trump Talk Over Phone:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 जनवरी,2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की. इस फोन कॉल पर दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई. दोनों के बीच क्वॉड की होने वाली अगली बैठक के साथ ही कई वैश्विक मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई.

अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे."

जीत पर पीएम मोदी ने दी थी बधाई

ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी. ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उनकी शानदार जीत पर उनको खूब बधाई दी. टेक्नोलॉजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत और अमेरिकी रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक बार फिर से मिलकर काम करने की उम्मीद है. 

पीएम मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका गए थे पीएम मोदी

20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है. 

व्यक्तिगत तालमेल भी शानदार

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत संबंध की पीछे कई कारण है. दोनों ही नेताओं ने डिफेंस संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया है. दोनों नेताओं ने खासतौर से आतंकवाद से निपटने के लिए अहम कदम उठाए हैं. हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’, जैसे कार्यक्रमों में दोनों नेताओं का व्यक्तिगत तालमेल भी देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें- मंत्रोच्चार के बीच परिवार संग गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, संतों का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरें