PM Modi on Ram Navami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी (6 अप्रैल, 2025) के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में नहीं बल्कि तमिलनाडु के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. श्रीलंका से लौटते हुए पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचेंगे. वह यहां पर वर्टिकल समुद्री ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.  

पीएम मोदी दोपहर 12.45 बजे रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचेंगे. यहां पर वह दर्शन और पूजन करेंगे. बता दें कि यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और चार धाम तीर्थों में भी शामिल है. ये मंदिर भगवान राम से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि यहां भगवान ने रावण वध के बाद ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी. पीएम मोदी पहले भी इस मंदिर में एक बार पूजा कर चुके हैं. उनकी यह पूजा अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले हुई थी. 

पंबन ब्रिज का करेंगे उद्घाटन 

रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले वह तमिलनाडु को कई सौगातें भी देंगे. पीएम मोदी रामेश्वरम में न्यू पंबन रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस ब्रिज को करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल है. इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है. इसके नीचे से बड़े पानी के जहाजों को गुजारने के लिए इसे 17 मीटर की ऊंचाई तक उठाया जा  सकता है. इतना ही नहीं, इस पुल को डबल रेल ट्रैक के लिए डिजाइन किया गया है. पंबन ब्रिज पर ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है, लेकिन फिलहाल सुरक्षा कारणों से इसे 80 किमी प्रति घंटा ही रखा गया है. वहीं तेज हवाओं के बाद पुल पर ट्रैक्शन सिस्टम सुचारू रूप से काम करेगा. इसके अलावा वह रामेश्वरम और तांबरम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें- पंबन पुल, रेल से लेकर सड़क प्रोजेक्ट तक, जानिए रामनवमी पर तमिलनाडु को क्या-क्या सौगात देंगे पीएम मोदी