Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामें की भेंट चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल जासूसी कांड के मुद्दे पर लगातार संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस और विपक्ष पर सीधा हमला किया है. पीएम मोदी ने संसद नहीं चलने को लोकतंत्र और संविधान का अपमान बताया है.


संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हो रहे हंगामें पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. प्रधानमंत्री ने कहा कि आम जनता सांसदों को ज़रूरी मुद्दे उठाने के लिए संसद में भेजती है लेकिन मानसून सत्र के दौरान विपक्ष अपनी भूमिका का निर्वाह नहीं कर रहा है. पीएम ने आरोप लगाया कि संसद को बाधित करके विपक्ष लोकतंत्र, संविधान और जनता का अपमान कर रहा है.


टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने हंगामें के बीच संसद में पारित हो रहे बिलों को लेकर किए गए एक ट्वीट में संसद को पापड़ी चाट बताया था. संसदीय दल की बैठक में पीएम ने डेरेक ओ ब्रायन का नाम लिए बिना कड़ी नाराज़गी दिखाई. पीएम ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से संसद की गरिमा कम होती है और सांसदों का अपमान होता है.


संसदीय दल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना के दौरान लोगों और व्यवसायियों की दिक्कतें कम करने के लिए उठाए गए क़दमों के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया. सभी बीजेपी सांसदों को इस प्रेजेंटेशन की एक एक कॉपी दी जाएगी. बैठक की शुरुआत में मेडिकल शिक्षा में ओबीसी और आर्थिक रूप से ग़रीब लोगों के लिए आरक्षण लागू करने के फ़ैसले के लिए पीएम मोदी का अभिनन्दन किया गया.


Sharad Pawar Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले शरद पवार, NCP चीफ ने बताया किन मुद्दों पर हुई बात?