PM Modi on Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आज (27 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर से आतंक का मुद्दा उठाया. उन्होंने पहलगाम के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

पीएम मोदी ने कहा, "आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है." उन्होंने आगे कहा, "पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया."

'पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना', बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है."

ये भी पढ़ें-

ब्रिक्स देशों के NSA और विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे अजीत डोभाल और एस जयशंकर, पहलगाम अटैक के बाद भारत का बड़ा फैसला