PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार के दिन आंध्र प्रदेश के अमरावती (Amravati) जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitarama Raju) की कांस्य से बनी 30 फीट प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश के एक सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी की बेटी के पांव छूकर आशीर्वाद लेते देखा गया.

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर भीमावरम में अपने संबोधन के बाद स्वतंत्रता सेनानी की बेटी पासाला कृष्ण भारती के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को पासाला कृष्ण भारती के पांव छूकर आशीर्वाद लेते देखा गया.

बताया जा रहा है कि पासाला कृष्ण भारती 90 वर्ष की हैं और पीएम मोदी ने उनकी बहन और भतीजी से भी मुलाकात की है. फिलहाल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'आजादी का संग्राम केवल कुछ लोगों का, कुछ इलाकों का, कुछ सालों का इतिहास नहीं है, ये भारत के कोने-कोने, कण-कण के त्याग और बलिदान का इतिहास है.'

अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा 'आज जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती का भी आज खास अवसर है, मैं श्रद्धा से उनकी प्रतिमा के आगे अपना सिर झुकाता हूं और उन्हें प्रणाम करता हूं.'

इसे भी पढ़ेंःMaharashtra News: 'शिंदे गुट नहीं कर सकता है असली शिवसेना होने का दावा', संजय राउत ने बताई ये वजह

हां, ये ED की सरकार है... महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने बताया इसका मतलब