Glasgow Summit: पीएम मोदी ने ग्लासगो में नेपाल के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
Glasgow Summit: ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेर बहादुर देउबा के बीच मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

Glasgow Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्लासगो समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात कर घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 का मुकाबला करने और महामारी से उबरने के तरीकों पर चर्चा की. जुलाई में देउबा के नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है.
पीएम मोदी और देउबा की मुलाकात
ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेर बहादुर देउबा के बीच ये मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच ये बैठक भारत द्वारा छोटे द्वीपीय देशों के लिए लचीली आधारभूत संरचना (आईआरआईएस) पहल की शुरुआत किये जाने के बाद हुई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की. प्रधानमंत्री देउबा के पदभार ग्रहण करने के बाद हुई इस पहली मुलाकात में दोनों नेताओं ने हमारे घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. जलवायु, कोविड-19 पर भी चर्चा की और महामारी से उबरने की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया.”
PM @narendramodi met PM of Nepal @SherBDeuba today. In their first engagement since PM Deuba assumed office, the two leaders discussed ways to further strengthen our close bilateral ties.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) November 2, 2021
Also discussed climate,COVID-19 & resolved to work together toward post pandemic recovery. pic.twitter.com/v2u1X3gkfj
बता दें कि ग्लासगों में क्लामेट चेंज को लेकर दुनियाभर के नेता जमा हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में भारत का पक्ष जोरदार तरीके से रखा है.
Delhi Crime: हॉक आई ऑपरेशन के तहत एक महीने में 120 लोग गिरफ्तार, जानें इस मुहीम के बारे में
Source: IOCL





















