अस्ताना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अस्ताना में  शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इससे पहले कल पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाल पूछा था.


कजाकिस्तान में मोदी और नवाज के बीच हुई छोटी मुलाकात, एक-दूसरे का हाल पूछा- सूत्र


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अस्ताना में एससीओ सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले."


 


इससे पहले मोदी ने नूरसुल्तान नजयबायेब से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की. सम्मेलन में आज भारत और पाकिस्तान को समूह के पूर्ण सदस्यों के रूप में शामिल किया जाएगा.


मोदी शुक्रवार को इस सम्मलेन में शामिल होने के बाद कजाकिस्तान की तरफ से आयोजित विश्व प्रदर्शनी में भी शिरकत करेंगे.


SCO का सदस्य बन जायेगा


आज भारत औपचारिक रूप से SCO का सदस्य बन जायेगा. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान इस संगठन के पूर्ण सदस्य बनने वाले हैं. फिलहाल चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान इसके सदस्य हैं.