नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने उनकी जीत की खुशी में मुंह मीठा कराया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की दो तस्वीरें ट्विटर पर खुद साझा की है. एक में प्रणब मुखर्जी पीएम मोदी को कुछ खिलाते दिख रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में गुलदस्ता के साथ नजर आ रहे हैं.

फोटो के साथ पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी की तारीफ करते हुए उन्हें स्टेट्समैन कहा है. पीएम ने लिखा,  ''प्रणब दा से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है. उनका ज्ञान और दूरदर्शी क्षमता उन्हें बाकी नेताओं से काफी अलग बनाती है. वह एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने देश के लिए अमिट योगदान दिया है.''

पीएम मोदी के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए प्रणब मुखर्जी ने लिखा, ''धन्यवाद पीएम मोदी कि आपने मुझे इन शब्दों से नवाजा. वाकई में आपसे मिलकर खुशी हुई. दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं. आप सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचे.''

प्रधानमंत्री मोदी जीत के बाद से ही वरिष्ठ नेताओं और सम्मानित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से अलग-अलग मुलाकात की है.

यही नहीं पीएम मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया है. उन्होंने इस दौरान समर्थन जताने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.

बीजेपी ने अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस चुनाव में 303 सीटें जीती है. वहीं इसके मुकाबले कांग्रेस मात्र 52 सीटों पर सिमट गई.

पीएम मोदी का बड़ा कूटनीतिक कदम, पाकिस्तान को इग्नोर कर BIMSTEC देशों को बुलाने के क्या हैं मायने