PM Modi meet Tulsi Gabbard: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के बाद अमेरिका पहुंच चुके हैं. अपनी दो दिवसीय यात्रा पर वह बुधवार शाम (भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के) वाशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. यहां से जब वह अपने ठहरने के स्थान ब्लेअर हाउस पहुंचे तो वहां भी प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी के साथ उनका वेलकम किया. ब्लेअर हाउस में कुछ देर ठहरने के ठीक बाद पीएम मोदी अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिलने के लिए रवाना हो गए.

बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति तय हुई है. सीनेट ने उनके पक्ष में मतदान करते हुए उन्हें नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर चुना. इसी के साथ वह अमेरिका की 18 इंटेलिजेंस एजंसियों की प्रमुख बन गई हैं. शायद यही कारण है कि पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर सबसे पहले उनसे मिलना उचित समझा.

तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिला. उन्हें नियुक्ति की बधाई दी. हमने भारत-अमेरिका मित्रता के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह सदैव प्रबल समर्थक रही हैं.'

कौन हैं तुलसी गबार्ड?तुलसी गबार्ड का नाम भारतीय नामों से मिलता जुलता है, लेकिन बता दें कि वह भारतीय मूल की नहीं हैं. उनकी मां ने हिंदू धर्म से लगाव के कारण अपनी बेटी का नाम तुलसी रखा. तुलसी गबार्ड पूर्व सैन्य कर्मी रही हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी से भी अमेरिकी संसद की सदस्य रह चुकी हैं. फिलहाल वह रिपब्लिकन हैं. तुलसी गबार्ड शादीशुदा हैं. उनकी पहली शादी एडर्डो टमायो से हुई थी. यह शादी केवल 4 साल चली. इसके बाद उन्होंने सिनेमैटोग्राफर ग्राफर अब्राहम विलियम्स से शादी की.

यह भी पढ़ें...

PM Modi In US: अमेरिका की धरती पर उतरते ही पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट, बोले- 'वॉर्म रिसेप्शन इन विन्टर चिल'