Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के श्रमजीवियों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्रमजीवियों के सम्मान में फूल बरसाकर उनका आभार जताया. 

इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल बरसाए और अयोध्या धाम में भगवान शिव की पूजा भी की. साथ ही कार्यक्रम में आईं अलग-अलग हस्तियों से मुलाकात की और उनका भी आभार जताया. इसी क्रम में वो मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन से बातचीत भी करते नजर आए.

'सदियों का इंतजार खत्म हुआ, अब आगे क्या?'

पीएम मोदी ने कहा, "त्रेता युग में भगवान राम के आने के बाद 'राम राज्य' की स्थापना हुई. वह हजारों वर्षों तक हमें रास्ता दिखाते रहे. अब अयोध्या की धरती हमसे सवाल पूछ रही है, सदियों का इंतजार खत्म हुआ लेकिन आगे क्या? मैं आज महसूस कर सकता हूं कि 'काल चक्र' अब बदल रहा है और हमारी पीढ़ी यह अवसर पाकर धन्य है.''

सेना के हेलीकॉप्टरों से भी हुई पुष्प वर्षा 

इससे पहले आज, अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम हुआ और लाखों लोगों ने अपने घरों और देश भर के मंदिरों में टेलीविजन पर देखा. 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने जन्मभूमि मंदिर पर फूलों की वर्षा की. इसके साथ ही अयोध्या में जश्न माहौल है और लोग भगवान राम को याद करते हुए नाचते-गाते और भजन में लीन नजर आए.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी, उन्हें'...'