Mann Ki Baat Episode 120: पीएम मोदी ने कहा, आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है. 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी. यानी ये पूरा महीना त्योहारों का है. मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं. पिछले 7-8 साल में नए बने टैंक, तालाब और अन्य स्रोतों से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर उससे भी ज्यादा पानी का संरक्षण हुआ है.
पीएम मोदी ने शेयर किया MY-Bharat कलैंडर
पीएम मोदी ने कहा, युवा साथियों, मैं आज आपसे MY-Bharat के उस खास कलैंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है. मैं इस कलैंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं. MY-Bharat के स्टडी टूर में आप ये जान सकते हैं कि हमारे 'जन औषधि केंद्र' कैसे काम करते हैं. आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं.
मशहूर रैपर हनुमानकाइंड के गाने का जिक्र
प्रधानमंत्री बोले, हमारे स्वदेशी खेल अब प्रसिद्ध संस्कृति के रूप में घुल-मिल रहे हैं. मशहूर Rapper Hanumankind को तो आप सभी जानते ही होंगे. आजकल उनका नया Song "Run It Up" काफी Famous हो रहा है. इसमें कलारिपयडू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है. दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है.
फिट इंडिया कार्निवाल पर बोले पीएम मोदी
मन की बात में योग का जिक्र करते हुए एक इनोमेटिव आइडिया के रूप में पहली बार Fit India Carnival का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इन सभी का एक ही लक्ष्य था -Fit रहना और Fitness को लेकर जागरूकता फैलाना.
पैरा गेम्स जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बताया कि कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए खेलो पैरा गेम्स में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया. इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया. इससे पता चलता है कि Para Sports कितना Popular हो रहा है. मैं Khelo India Para Games में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं.