नई दिल्ली: आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और वर्तमान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपना 72 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मैं श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर सोनिया गांधी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका समर्पण, गरिमा और देश प्रेम की अदम्य भावना मुझे और मेरे जैसे कई लोगों को प्रेरित करती रही है. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."
उप सेना प्रमुख देवराज की पाकिस्तान को ललकार, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका जीवन हमेशा स्वस्थ और समृद्ध रहे. आप आने वाले कई वर्षों तक अपने नेतृत्व के साथ हम सभी का मार्गदर्शन करती रहें.
रामलीला मैदान में धर्मसभा खत्म, राम मंदिर निर्माण जल्द न होने पर दी सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है.
बता दें सोनिया गांधी का जन्म 1946 में इटली के लुसियाना में हुआ था. वह रविवार को 72 साल की हो गईं.
VIDEO: दिल्ली धर्मसभा: साध्वी ऋतंभरा का छलका दर्द, कहा- राम की बात करने वाले ठाठ में, पर भगवान अभी भी टाट में