PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान देश के विकास, गरीबी उन्मूलन और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कर के अपना मनोरंजन करते हैं, उनको संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शॉवर पर. हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने का है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 तक भारत 21वीं सदी के 25% हिस्से को पार कर चुका होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण देश को विकसित भारत के भविष्य के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा,"हमने गरीबी हटाने के झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया. 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया. 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले. 12 करोड़ शौचालय बनाए गए, जिससे महिलाओं की समस्याएं कम हुईं.

विपक्ष पर तीखा हमलाप्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ विपक्षी नेताओं ने असली गरीबी नहीं देखी है, इसलिए संसद में गरीबों की बात उन्हें बोरिंग लगती है, जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें गरीबी की समस्या का हल नहीं चाहिए." पूर्व प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव तक सिर्फ 15 पैसा ही पहुंचता है. उस समय, पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल है- बचत भी विकास भी, जनता का पैसा, जनता के लिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है."

पीएम मोदी ने कहा, "2014 के पहले, ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था. हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े. 2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा".

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लोकसभा में की आर्मी चीफ की बात तो भड़क गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा-झूठ बोल रहे