PM Modi Lok Sabha Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 फरवरी) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी की स्पीच के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. स्पीकर के बार-बार नामित करने की चेतावनी के बाद भी वो शांत ही नहीं हुई. उन्होंने सदन में वॉकआउट के नारे लगाए और बाहर जाने की बात कही. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वहां पहुंच गए और उन्होंने अपने सदन में दिए बयान को हटाए जाने पर आपत्ति की.

पीएम के सीट उठते ही हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के उनके सीट से उठने से पहले ही विपक्षी सांसद हल्ला मचाने लगे थे. इस हंगामे को देखते हुए स्पीकर को कहना पड़ा था आपने बहिष्कार किया है आप अपनी बात पर कायम रहिए. उन्होंने सांसदों के बैठे- बैठे नारेबाजी करने पर भी टोका. स्पीकर ने कहा कि ये तरीका नहीं.

उन्होंने सांसदों को नामित करने की चेतावनी भी दे डाली, लेकिन सांसदों ने एक नहीं सुनी और वो चिल्लाते रहे और विपक्ष ने सदन से वॉकऑउट, वॉकआउट के नारे लगाए. दरअसल 4.28 पर विपक्ष का हंगामा शुरू हुआ ये लोग वी वान्ट जेपीसी (WE Want JPC) के नारे लगाते रहे. इस दौरान कुछ सदस्य उठकर बाहर जाते हुए दिखे. स्पीकर ने टोका कि संसदीय नहीं है आप बिना तथ्यों के बोलते हैं और फिर सुनते नहीं हैं. इस दौरान कुछ विपक्षी सांसद वॉकआउट करते हुए नजर आ रहे थे हालांकि वो अभी बाहर नहीं आये हैं.

जेपीसी की मांग पर कांग्रेस का वॉकआउट

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जेपीसी की मांग करते हुए कांग्रेस और वाम दलों के सांसदों ने वॉकआउट किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस , डीएमके और एनसीपी ने वॉक आउट नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और एनसीपी ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया. शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम वापस आ गए. इस दौरान राहुल गांधी वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि आखिर मेरे बयान से शब्दों को हटाया क्यों गया? दरअसल कल मंगलवार (7फरवरी) को कांग्रेस सांसद गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर अडानी को  लेकर कड़ा हमला बोला था. 

ये भी पढ़ें:

PM Modi Lok Sabha Speech: 'भीषण महंगाई है, खाने पीने का संकट है, ऐसे समय में भारत...', पाकिस्तान-श्रीलंका के हालातों की तरफ पीएम मोदी का इशारा