प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा में मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राजीव गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है, तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है.. उस समय पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. बहुत गजब की हाथ सफाई थी."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमने DBT से डायरेक्ट बैनिफेट देना शुरू किया. 40 लाख करोड़ रुपये सीधे बैंक के खाते में गए. हमारा प्रयास समस्या के समाधान पर है, और हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं" उन्होंने आगे कहा, "हम 2025 में हैं, एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है, समय तय करेगा कि 20 सदी की आजादी के बाद, 21वीं सदी के 25 साल में क्या हुआ कैसा हुआ?
'कुछ लोगों ने गरीबी नहीं देखी'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा," मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विपक्ष के कुछ लोगों ने गरीबी नहीं देखी है. बारिश के दिनों में कच्ची छत- प्लास्टिक वाली छत, उसके नीचे जीवन कितना मुश्किल होता है. अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर मिले हैं. 12 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं की इस परेशानी को दूर किया है.
'12 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया'पीएम मोदी ने कहा, "हमारा फोकस हर घर नल जल पहुंचाने पर है. 16 करोड़ घरों के पास नल का कनेक्शन नहीं था, हमारी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल देने का काम किया है. आगे कहा कि हमारे स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन हाल के समय में सरकारी ऑफिस से जो कबाड़ बेचे गए, उससे 2300 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आए.