PM Modi Jokes With Pawan Kalyan: 20 फरवरी, 2025 को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिला. रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण कर पदभार संभाल लिया है. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य समारोह हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी और एनडीए में शामिल दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बीच मजाक भरी बातें भी हुईं.
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण अब आध्यात्मिक मार्ग पर चल रहे हैं, अपनी दीक्षा (धार्मिक अनुष्ठान) के तहत सादे पीले और केसरिया रंग के सूती कपड़े पहने देखे गए. कल्याण के लुक पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मजाक में उनसे पूछा कि क्या वह सबकुछ छोड़कर हिमालय जाने की सोच रहे हैं क्या?
पीएम मोदी से हुई बातचीत को लेकर क्या बोले पवन कल्याण
मीडिया से बातचीत के दौरान पवन कल्याण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं. आज उन्होंने मेरे पहनावे को देखा और पूछा कि क्या मैं सबकुछ छोड़कर हिमालय जाने की योजना बना रहा हूं.’ जवाब में उन्होंने मजाकिया अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘अभी बहुत काम किया जाना बाकी है.’ उन्होंने यह भी कहा कि हिमालय इंतजार कर सकता है.
एकनाथ शिंदे से भी बातचीत करते दिखे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बातचीत करते हुए दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ भी देखे गए. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और एनडीए के सहयोगी भी शामिल हुए.
रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह और पंकज सिंह को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. बीजेपी ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर लगभग तीन दशक बाद राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक वापसी की.
ये भी पढ़ें: परसों हुआ मां का निधन, आज दिल्ली में ली मंत्री पद की शपथ; जानें कौन है डॉ पंकज कुमार सिंह?