PM Modi Jaipur Visit Live: पीएम मोदी जयपुर में डीजीपी सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, तीन आपराधिक कानूनों समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
PM Modi Jaipur Visit: पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार (5 जनवरी) से हुई है.
एबीपी लाइव Last Updated: 05 Jan 2024 02:33 PM
बैकग्राउंड
PM Modi Jaipur Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले...More
PM Modi Jaipur Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम मोदी औपचारिक सत्र को संबोधित भी करने वाले हैं. इससे पहले वह देश के टॉप पुलिस अधिकारियों संग चर्चा भी करने वाले हैं. ये कार्यक्रम कई सत्र में चलने वाला है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले हैं. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं.तीन नए आपराधिक कानून, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से पैदा होने वाले खतरे, खालिस्तान समर्थक समहूों की गतिविधियां और कश्मीर में आतंकवादी हमला समेत मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि तीन दिनों का सम्मेलन 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलने वाला है. इसमें साइबर क्राइम, पुलिस के लिए टेक्नोलॉजी, जेल सुधार, वामपंथी चरमपंथ और आतंक विरोधी चुनौतियों को लेकर भी बात होने वाली है. पीएमओ की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में पुलिसिंग और सिक्योरिटी के क्षेत्र में भविष्य के मुद्दे जैसे एआई, डीपफेक जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए पैदा होने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. यह सम्मेलन पहचान किए गए विषयों पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस और खुफिया अधिकारियों के व्यापक विचार-विमर्श का निष्कर्ष है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जयपुर स्थित राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हो रहे सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक रैंक के लगभग 250 अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा 200 से अधिक टॉप लेवल के अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. सम्मेलन में हर साल की तरह ही राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं को पेश किया जाएगा, ताकि राज्य एक-दूसरे से सीख सकें. पीएमओ ने बताया कि 2014 से ही प्रधानमंत्री ने डीजीपी सम्मेलन में गहरी रुचि ली है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कहां-कहां आयोजित हो चुका है डीजीपी सम्मेलन?
साल 2014 में डीजीपी सम्मेलन का आयोजन गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ के रण, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में टेकनपुर (मध्य प्रदेश), 2018 में केवडिया (गुजरात), 2019 में पुणे, 2021 में लखनऊ में और 2023 में दिल्ली में आयोजित हुआ था. इस बार डीजीपी सम्मेलन का आयोजन राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हो रहा है.