PM Modi On Congress: देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सभी बाधाओं और वैश्विक संकटों के बावजूद भारत ने महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए काफी लचीलापन दिखाया है.


इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार सृजन करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि निवेश की जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. देश ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल सरकार आर्थिक विकास और रोजगार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले राजनीतिक दलों ने गरीबों का विश्वास तोड़ा, लेकिन वह गरीबों का भरोसा नहीं तोड़ेंगे. वहीं पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तारीफ करते हुए कहा, "बीजेपी एक कैडर आधारित पार्टी है. यहां हर कोई जमीनी स्तर से आगे आया और उसका लक्ष्य स्पष्ट है. मैं भी कड़ी मेहनत और समर्पण से ऊपर उठा हूं."


मुख्यमंत्री चयन को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?


प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सरप्राइज किए जाने पर भी जवाब दिया. दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसे चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया गया है, जिनके नाम की चर्चा भी नहीं थी. मध्य प्रदेश में मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया.


इसको लेकर पीएम ने कहा, ''नई पीढ़ियों और नए खून को अवसर देना जरूरी है. यह लोकतांत्रिक मंथन ही हमारी पार्टी (BJP) को जीवंत बनाता है और हमारे कार्यकर्ताओं में आकांक्षा और उम्मीदों की लौह जलाए रखता है. उन्हें लगता है कि कड़ी मेहनत के बल पर वे भी पार्टी में ऊपर उठ सकते हैं.''


पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारी पार्टी में ये कोई नया चलन नहीं है. मैं खुद सबसे बड़ी मिसाल हूं. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो मुझे पहले कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था. मैं विधानसभा में चुना तक नहीं गया था."


'गांरटी महज शब्द नहीं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके लिए गांरटी महज कोई शब्द या एक वादा नहीं है. गारंटी की बात से वह बाध्य हो जाते हैं. यह उन्हें आगे बढ़ने और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि गांरटी शब्द उन्हें अपना सबकुछ देने के लिए प्रेरित करता है.


'भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य'
उन्होंने कहा, "मैं एक योजना के साथ काम कर कर रहा हूं. मेरी प्राथमिकता देश को आगे ले जानी की है. सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है. मैं लोगों के अनुभव से सीखता हूं और जो अच्छा होता है, वह काम करता हूं. हमारा विश्वास इच्छा सूची में नहीं बल्कि कार्य सूची में है."


उन्होंने आगे कहा, "आज सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हो रहा है. मेरे सभी फैसलों में देश पहले होता है. मुझे शासन में सुधार लाना पसंद है." पीएम ने दावा किया कि पिछले 10 साल में विकास का काम तेजी से हो रहा है. 


दुनियाभर में भारत का अहम किरदार
विदेश नीति को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की एक सशक्त आवाज है. किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यहां जी20 जैसा शिखर सम्मेलन हो सकता है. आज दुनियाभर में भारत एक अहम भूमिका निभा रहा है. हमारा मानना है कि कूटनीति में ईमानदारी से बात होनी चाहिए.  


यह भी पढ़ें- राज्यसभा में AAP के नेता बन पाएंगे राघव चड्ढा? जगदीप धनखड़ ने खारिज किया अनुरोध, क्या बोली पार्टी?