दिल्ली के दिल में सांसदों के लिए एक नया, आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल आवासीय कॉम्प्लेक्स तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो पुराने लुटियंस दिल्ली के बंगले और फ्लैट्स की जगह बना है.

चार टावर, 184 आधुनिक फ्लैटइस कॉम्प्लेक्स में चार रिहायशी टावर हैं, जिनमें 23-23 मंजिलें और कुल 184 फ्लैट हैं. हर फ्लैट करीब 5,000 वर्ग फुट का है और इसमें पांच बेडरूम, अटैच ड्रेसिंग व बाथरूम, ड्रॉइंग-डाइनिंग, फैमिली लाउंज, बालकनी और पूजा रूम शामिल हैं.

सांसद और स्टाफ के लिए अलग ऑफिसप्रत्येक फ्लैट में सांसद और उनके सहायक के लिए अलग-अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जिनमें अटैच टॉयलेट हैं. स्टाफ के लिए अलग क्वार्टर, किचन और बाथरूम की सुविधा भी दी गई है.

मॉड्यूलर किचन और आधुनिक इंटीरियरफ्लैट्स में मॉड्यूलर किचन, डबल-ग्लेज़्ड UPVC विंडोज़, लकड़ी का फर्श (ऑफिस और मास्टर बेडरूम में), बाकी जगह विट्रिफाइड टाइल्स, VRV सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, वीडियो डोर फोन, वाई-फाई, सेंट्रल केबल टीवी, गैस पाइपलाइन, RO सिस्टम, रेफ्रिजरेटर और गीजर की सुविधा है.

सुविधा ब्लॉक और पार्किंगकॉम्प्लेक्स में छह मंजिला सुविधा ब्लॉक है, जिसमें दुकानें, सर्विस सेंटर, डिस्पेंसरी, कम्युनिटी हॉल, कैंटीन, क्लब, जिम, योगा रूम और गेस्ट हाउस शामिल हैं. कुल 612 गाड़ियों के लिए दो बेसमेंट, स्टिल्ट और ओपन पार्किंग दी गई है.

ग्रीन और टेक्नोलॉजी इनोवेशनइसमें रूफटॉप सोलर पैनल (400 kWp), वर्षा जल संचयन, सीवेज ट्रीटमेंट, वाटर रीसाइक्लिंग, ड्यूल प्लंबिंग, लो-फ्लो फिटिंग्स, ऊर्जा बचाने वाले लाइट-फैन और गार्बेज शूट लगाए गए हैं.

सुरक्षा और लोकेशनकॉम्प्लेक्स में CCTV, बूम बैरियर, खूबसूरत लैंडस्केप्ड लॉन, कंक्रीट रोड और आर्ट इंस्टॉलेशन हैं. संसद, राष्ट्रपति भवन और अन्य सरकारी कार्यालयों से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित यह कॉम्प्लेक्स बाबा खड़क सिंह मार्ग से जुड़ा है.

निर्माण और लागतमिवान तकनीक से सिर्फ 9 महीनों में तैयार इस प्रोजेक्ट की लागत शुरुआती ₹550 करोड़ से बढ़कर ₹680 करोड़ हुई. पुराने 243 फ्लैट वाले सरकारी आवास को हटाकर यह नया कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिसमें लगभग 2,468 लोग रह सकेंगे. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को उनके फ्लैट की चाबियां सौंपी. रखरखाव के लिए CPWD की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.