अमरावती (आंध्रप्रदेश): आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खोखला व्यक्ति करार दिया और कहा कि उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर संसद में वादा करने के बावजूद आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने से इनकार करने के आरोप लगाया.

नायडू ने कहा कि मोदी ने 12 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपने गृह राज्य गुजरात के लिए भी कुछ नहीं किया. लेकिन हर किसी को विश्वास दिला दिया कि उन्होंने बड़े काम किए.

मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सबने इस पर विश्वास किया. पूरे देश ने विश्वास किया, लेकिन वे ठगे गए." उन्होंने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 को लागू किए जाने और इससे जुड़े आश्वासनों पर श्वेत पत्र जारी किया जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया.

नायडू ने आगे मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी ने जो कहा उस पर हम सबने भरोसा किया. आज नरेंद्र मोदी क्या हैं... खोखले."

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश: हनुमान की जाति-धर्म बताने वाले BJP नेताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह

नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को दिया करारा जवाब, कहा- अपने मुल्क पर ध्यान दें

CBSE परीक्षाओं का एलान: 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होंगी